Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - गणतंत्र दिवस 2024

गणतंत्र दिवस 2024


वाह क्या शुरुवात है,
ढोल शंखनाद से, हुआ आगाज़ है,
आसमान से हो रही है पुष्पवर्षा,
कर्त्तव्य पथ पर शुरू हुआ, सेनाओं का जलसा,


परमवीर चक्र, अशोक चक्र जो गा रहे हैं,
हमारे असाधारण वीरों की गाथा,
जो कह रहे है, "नही छोड़ेंगे, नही झुकेंगे,"
आ जाए चाहे कोई भी बाधा,


फ्रेंच आर्मी भी इस दिवस का हिस्सा बनी,
जो दोस्ती है, वो और भी गहरी ठनी,
घुड़सवारों का दस्ता भी, क्या खूब जंच रहा,
इतिहास के पन्नो पर, वो अकेला खड़ा रहा,


टैंक टी 90 भीष्म, कर्म शौर्य विजय,
नाग मिसाइल सिस्टम,,बीएमपी 2बाय 2के,
ऑल टेरेन व्हीकल, लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल,
पिनाका, स्वाथि,सर्वत्र जैसी तकनीकों से,
भारत का भविष्य, होगा अनंत उज्जवल,


मद्रास रेजिमेंट, गढ़वाल रेजिमेंट, सर्वदा शक्तिशाली,
मराठा रेजिमेंट जैसा कहां कोई बलशाली,
राजपूताना राइफल्स जो कहते ,"राजा राम चंद्र की जय"
पीछे चलता बैंड, जो बजाता उद्घोष विजय,


नौसेना की झांकी में दिखता, महिला सशक्तिकरण
जिसका उद्देश्य है, सही दिशा में देश का निर्माण
भारतीय वायुसेना का भी, अलग है अंदाज,
सक्षम, सशक्त, तेजस, सुखोई भी है कुछ खास,


BSF महिला और तट रक्षक दस्ता,
जो करता देश की सीमाओं और तटों की निस्वार्थ रक्षा,
CISF बैंड, CISF दस्ता, CRPF बैंड,
CRPF  दस्ता, ITBP दस्ता, SSB दस्ता,
महिलाओं के साहस और शौर्य के जज्बे से भरा,


रेगिस्तान के जहाज भी, अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं,
जीवन पर्यंत कर्त्तव्य का राग गुनगुनाते हैं,
हम हैं सीमा सुरक्षा बल, बहादुरों का दल,
NCC girls भी किसी से कम नहीं,
सेवा में तत्पर, हर समय  हर कहीं,


बाल वीर भी कर्त्तव्य पथ पर आए,
साहस और वीरता की कहानी हमें सुनाए,
अरुणाचल की प्राकृतिक आन -बान
हरियाणा कह रहा, मेरा परिवार - मेरी पहचान
मणिपुर का 500 साल पुराना बाज़ार,


जो महिलाओं के श्रम से है, गुलज़ार,
मध्य प्रदेश की लहरी बाई से
ओडिशा की संस्कृति तक,
छत्तीसगढ़, जहां दिखती है,
आदिवासी जीवन की झलक ,


राजस्थान जो कहे, पधारो म्हारे देश,
जहां का रंग बिरंगा है वेश - परिवेश,
महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी की देशभक्ति,
आज दिलों में जिंदा है उनकी मातृशक्ति,


आंध्रप्रदेश , जहां शिक्षा की महत्ता को दिखलाता है,
लद्दाख भी, महिला सशक्तिकरण को पूर्णता से अपनाता है,
तमिलनाडु की चुनावी परंपरा
गुजरात के कच्छ के पर्यटन अवसर, और
मेघालय के चेरी ब्लॉसम की आभा न्यारी है,
अनगिनत विविधताओं से भरी, ये भूमि हमको प्यारी है,
टस्सर सिल्क ,जो पहचान है, झारखंड की


वहीं, अयोध्या जान है, उत्तर प्रदेश की,
राम लला की अद्भुत छटा, कांति की क्या कहना,
तेलंगाना भी अपनी संस्कृति का बना रहनुमा,
प्रगति पथ पर, ISRO के बढ़ते कदम,
चांद के दक्षिणी ध्रुव पर, भारत बना देश प्रथम


सीएसआईआर, लेवेंडर की सुगंध को बढ़ाता है,
MEIT AI को डिजिटल युग में ढालता है,
सागरमाला, नीली अर्थव्यवस्था का विकास,
जी 20 अध्यक्षता से,
भारत का वसुधैव कुटुंबकम् का प्रयास,


नया संसद भवन, बोस की नई प्रतिमा,
जो नए भारत का प्रतिबिंब है,
जो हाथ जोड़ विनम्र भाव से कह रहा,
हम कहां किसी से कम हैं,


वंदे भारतम की धुन से सजी,
1500 कलाकारों की अद्वितीय प्रस्तुति,
इससे बेहतर कहां हो सकती है बयां,
अद्भुत भारत की अविस्मरणीय खूबसूरती,


सत्य अहिंसा का पाठ पढ़ाता है,
तभी तो हमारा भारत, शांति दूत कहलाता है,
युवा भारत, सशक्त भारत, विकसित भारत,
इसी राह पर  चल निकला है,


जो कह रहा, "2047, हम आ रहे हैं,"
विकसित भारत का सपना, जीवंत बना रहे हैं,
जो कमी रह गई है, उसे सुधार लेंगे,
हम भारतवासी, हर क्षेत्र में तिरंगा गाड़ देंगे।।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🎉💐

प्रियंका वर्मा

   19
8 Comments

Priyanka Verma

28-Jan-2024 10:49 AM

बहुत बहुत आभार आप सभी का, 🙏💐🍫

Reply

Mohammed urooj khan

27-Jan-2024 06:57 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

बहुत ही उम्दा और खूबसूरत सृजन

Reply